पीड़ित ने एसपी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोन्डा
गोण्डा जनपद के ग्राम पंचायत गौरिया के मजरा अहिरनपुरवा गांव निवासी बृजेश कुमार यादव ने कटरा बाजार थाना के दो सिपाहियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गोन्डा व आईजी सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते 26 जुलाई की रात करीब 9 बजे अपने बैट्री रिक्शा से सेल्हरी मंडप चौराहे पर सब्जी खरीदने गया था।रिक्शा में उनका छोटा भाई उमेश और चचेरा भाई अखिलेश भी बैठे थे।चूंटीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद रंग की कार जिसकी पंजीयन संख्या (यूपी 34 BY 8333) ने उनके रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शे मे बैठे उसके भाई उमेश व अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए और रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।बृजेश का आरोप है कि कार में मौजूद व्यक्ति थाने में तैनात सिपाही चंदन मिश्र व सोमेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत्त थे।जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों सिपाही मारपीट पर उतारू हो गए और दोनों सिपाहियों ने को मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। जब उन्होंने 1076 नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो दोनों सिपाहियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने किसी तरह 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस मंगवाई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया।घटना के अगले दिन 27 जुलाई को बृजेश ने अपने घायल भाइयों का मेडिकल कराकर कटरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की,लेकिन उन्हें वहां से यह कहकर टाल दिया गया कि “अगर पुलिस वालों के खिलाफ तहरीर दोगे तो तुम्हें ही झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।खबर लिखे जाने तक अधिकारियों का पक्ष किसी कारणवश नहीं मिल सका था।