विधायक उतरौला की अगुवाई में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
1 min read
उतरौला(बलरामपुर) भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगन भेदी जयकारों के बीच दुखहरणनाथ मंदिर से विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो नगर से होते हुए श्यामप्रसाद मुखर्जी चौराहे पर श्यामप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सम्पन्न हुई। रविवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुरुष ,महिलाएं एव बच्चे शामिल थे,देश भक्ति गीतों के बीच आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए पूरे उत्साह , उमंग व सबकी भागीदारी के बीच यात्रा निकाली गई।नगर के गांधी पार्क में पहुंचने के बाद आजादी में महात्मा गांधी के योगदानों को याद करते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा,अनूप गुप्त ,देवानंद गुप्त आदि ने माल्यार्पण कर नमन किया गया।विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य,प्रत्येक भारतीय आजादी में अपनी प्राणों की आहुति देने वालो की याद करे तथा देश प्रति उनके योगदानों को याद करते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगाए।तिरंगा यात्रा में नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्त,रोहित गुप्त,के के गुप्त, सीबी माथुर,संतोष श्रीवास्तव,ब्लाक प्रमुख महिपाल चौधरी,राकेश तिवारी,रूपेश गुप्त, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा, ओम प्रकाश गुप्त, महेश गुप्त,प्रमोद जायसवाल,देवानंद गुप्त सहित उपजिलाधिकारी अभय सिंह,प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।