बलरामपुर जनपद गोवर्धनपुर बकवा में नही थम रहा यूरिया की कालाबाजारी।
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर जनपद गोवर्धनपुर बकवा में नही थम रहा यूरिया की कालाबाजारी।
क्या अधिकारियों के मिली भगत से जिले में तेजी से हो रहा यूरिया की काला बाजारी?
जो 350 से 500 तक खुलेआम बिक रहा यूरिया?
नाम मात्र पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहे जिम्मेदार विभागीय अधिकारी।
जहां एक तरफ सरकार किसानों को सब्सिडी देकर सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराने का कर रही है दावा।
तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी सांठगांठ कर धड़ल्ले से करा रहे हैं यूरिया की काला बाजारी
क्या होगी जिले के भ्रष्ट कृषि विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही?
या खाद व्यवसायियों से मिलकर किसानों को लुटवाते रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी?
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद उतरौला तहसील के गोवर्धनपुर बकवा का ताजा मामला है