दलित युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो रोककर बुरा हाल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो
सुल्तानपुर में शौच के लिए निकले नवनीत पर फायरिंग, दो माह पहले की थी प्रेम विवाह
सुल्तानपुर। जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। 22 वर्षीय दलित युवक नवनीत कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।नवनीत सुबह शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही कुड़वार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान नवनीत पुत्र शंकर के रूप में हुई है। नवनीत ने लगभग दो माह पहले गांव की ही एक लड़की शिवानी से प्रेम विवाह किया था।थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि नवनीत की पत्नी शिवानी के अनुसार, उसके भाई रजनीश ने ही अपने जीजा (नवनीत) को गोली मारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।