Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

हरैया बलरामपुर।दिनांक 07.08.25 को वादी दर्शन प्रसाद पुत्र रामअवध ग्राम बनकटी लम्बीकोहल थाना हरैया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर एक शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया जिसके अनुसार उनके द्वारा अपनी पतोहू कमला पत्नी जयपत्तर के घर से कुकुरभुकवा कुछ सामान व कपड़ा लेने जाने के उपरांत वापस घर न पहुंचने के संबंध में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी तथा परिजन व गांव वालों को शक था कि महिला को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन से सर्च एवं तलाश किया गया तो दिनांक 09.08.25 को सुबह करीब 09.00 बजे उक्त महिला का शव गांव के दक्षिण – पूरब करीब 250 मीटर की दूरी पर भुसनू पुत्र शकटू के गन्ने के खेत मे उसी की साड़ी से दोनो हाथ व बांया पैर बंधा हुआ मिला था, जिसके संबंध में मृतका के पति द्वारा गांव के ही पारस तेली पुत्र भगौती प्रसाद व कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 103(1),238 (क) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना हर्रैय्या क्षेत्र मे हुई महिला के साथ हुए जघन्य अपराध की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हरीश सिहं थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.08.2025 को थाना हर्रैय्या पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –107/2025 धारा 103(1), 238(a) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 70(1) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण पारस तेली पुत्र भगौती ,कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी ठठरहिया मोड के पास स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटनास्थल से घटना से सम्बन्धित वस्तुओं को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।पूछताछ मे अभियुक्त पारस द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.08.25 को करीब शाम 05 बजे के आस पास हर्रैया कस्बे में देशी शराब की भट्ठी पर शराब पीने गया था वहीं पर मैंने और कमलेश ने शराब पीते समय यह योजना बनाई कि आज किसी महिला को पकड़ना है चाहे कुछ भी हो जाये । वहां से मैं व कमलेश अपनी-अपनी मोटर साइकिल से गांव के लिए निकले रास्ते मे मुझे वह महिला दिखाई दी । जिसे वह पूर्व से जानता था और उसके घर भी आना जाना था । चूंकि अभियुक्त मैं उस महिला के देवर कर्ताराम के साथ गोरखपुर में भट्ठे पर मजदूरी भी करता था इसलिये हमारी जानपहचान थी । मैंने उससे कहा कि मैं गाँव की तरफ चल रहा हूँ । तुम भी हमारे साथ मोटरसाईकिल पर बैठ जाओ मै तुम्हे गाँव तक छोड़ दूंगा । वह मुझ पर विश्वास कर हमारी मोटरसाईकिल पर पीछे बैठ गई फिर अभियुक्त पारस मोटरसाइकिल लेकर अपने घर तेलियन पुरवा की तरफ चल दिया । ग्राम पासिनपुरवा बनकटी लम्बीकोहल के पास पहुँचा ही था तभी उसने कहा कि मोटरसाईकिल रोक दो और मुझे यहीं उतार दो मुझे किराने की दुकान से कुछ सामान लेना है । वह मोटरसाईकिल से उतर गई और पास के किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने चली गई और मैं अपने घर पहुँच गया ।घर पहुंचकर मैं व कमलेश ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की योजना बनाई और कमलेश सागौन की बाग के पास जाकर छिप गया मैं भी अपनी मोटरसाईकिल घर पर खड़ी कर और अपना मोबाइल घर पर रखकर लैट्रीन करने के बहाने कोल्ड्रिंक की बोतल मे पानी लेकर बनकटी की ओर चल दिया । जैसै ही वह महिला बाग से आगे अपने घर की ओर बढी दोनों ने उसे पकड़ उठाकर सड़क के किनारे उड़द और मकई के खेत में लेकर चले गये।जहाँ हम लोगों ने उसका मुँह दबा बारी-बारी गलतकाम किया काफी देर तक उसका मुँह दबाए रखने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई और हम लोग उसे छोड़कर भाग गए ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.