पूर्व प्रधान इटई रामपुर फखरुद्दीन खान की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा
1 min read
रिपोर्ट – राम रूप यादव
गैंडास बुजुर्ग (बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र के इटई रामपुर से तिरंगा यात्रा निकाली गई इटई रामपुर के पूर्व प्रधान फखरुद्दीन खान के अगुवाई में निकाले गए तिरंगा यात्रा की शुरुआत इटई रामपुर पूर्व प्रधान फखरुद्दीन खान के आवास से होकर समापन सुरैया कांटा पर हुआ इस मौके पर बब्बू खान ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा अभियान राष्ट्र के उन वीरों को समर्पित है, जिन्होंने इस तिरंगे की लाज रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दिया था । हमें ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है। वर्तमान प्रधान ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने देश के वीर सपूतों को याद करने के लिए यह तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान चला कर राष्ट्र वीरों को याद कर रही है। हमें गर्व है कि हम भाजपा के सदस्य हैं। जो अमर बलिदानियों को याद करती हैं। ब्लॉक गैडास बुजुर्ग में निकाली गई तिरंगा यात्रा की अगुवाई पूर्व प्रधान फखरुद्दीन खान ने किया। स्मोक पर उन्होंने कहा कि तिरंगा की शान के लिए जिन अमर बाल दानियों ने अपने जान की कुर्बानी दी है हम सब का फर्ज है कि उन्हें हम याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें। बब्बू खान, रमेश कुमार, अशफाक आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।