निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों के पास उपलब्ध स्टॉक की जांच के दिए आदेश – जिलाधिकारी
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों से मांगी जांच रिपोर्ट
सील की गई 03 दुकानों पर उपलब्ध खाद का एसडीएम की देखरेख में कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा वितरण
खाद की कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दुकानदारो पर फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एवं ई0सी0 एक्ट के तहत होगी कठोर कार्यवाही-डीएम
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद कृत्रिम कमी बनाने वाले निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं सहकारी समितियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए उन्हें आवंटित खाद एवं उसके सापेक्ष अब तक की गई बिक्री की सघन जांच कर रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिए हैं, वहीं पूर्व में सील की गई 03 दुकानों सारा ट्रेडर्स जूड़ीकुइयां पचपेड़वा पर उपलब्ध 45 बोरी यूरिया, मे0 संतराम रेहरा बाजार पर उपलब्ध 170 बोरी यूरिया एवं मे0 औद्योगिक उत्पादन समिति महमूद नगर में उपलब्ध 1820 बोरी यूरिया का वितरण प्रशासनिक निर्णय के तहत उर्वरक वितरण तक पुनः संचालन की अस्थाई अनुमति प्रदान करते हुए एसडीएम की देखरेख में कृषि विभाग द्वारा सुचारू वितरण कराया जाएगा।बताते चलें कि यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद जिले में खाद की कृत्रिम कमी बनाने का प्रयास करने वाले निजी दुकानदार एवं समितियां जिलाधिकारी के निशाने पर आ गई हैं। जिलाधिकारी ने 12 अगस्त मंगलवार को आई0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर प्रदर्शित 132 निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं 53 समितियों के पास उपलब्ध स्टॉक एवं उसके सापेक्ष बिक्री की समीक्षा की जिसमें पाया कि पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद बिक्री नहीं की जा रही है और जनपद में खाद की कृत्रिम कमी को उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों के पास उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों के माध्यम से कराते हुए तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं उनके द्वारा खाद बिक्री न किये जाने के सम्बन्ध में रिपार्ट देने के सख्त निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद की 53 समितियों के पास 450.905 मीटरिक टन यूरिया की उपलब्धता है तथा जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि खरीफ अभियान 2025-26 में बी0पैक्स समितियों द्वारा उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। वहीं 13 समितियां जहां पर कर्मचारियों की कमी है वहां पर किसानों को हो रही दिक्कतों के दृष्टिगत कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधकों एवं ब्लाक तकनीकी प्रबंधकों की समितिवार ड्यूटी लगाते हुए कृषकों को बिना किसी कठिनाई के यूरिया का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं, जिनमें क्रमशः बी0-पैक्स कमुदीखुर्द ब्लाक हरैया सतघरवा, शिवपुरा हरैया सतघरवा व कौहड़ौरा हरैया सतघरवा, कौवापुर ब्लाक तुलसीपुर, तिलखीनगर ब्लॉक उतरौला, चिंताही श्रीदत्तगंज, खम्हरिया ब्लाक श्रीदत्तगंज, मैनहा ब्लॉक उतरौला, रेडवलिया ब्लाक उतरौला, राजपुर वरायल ब्लाक उतरौला, हुसैनाबादग्रन्ट ब्लॉक गैडासबुजुर्ग, मझौलीभवानी ब्लॉक गैडासबुजुर्ग एवं मुबारकपुर ब्लॉक रेहरा बाजार शामिल हैं।जिलाधिकारी ने जनपद के कृषकों से अपील की है कि वे अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर खाद की काला बाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत मिले तो तत्काल कृषि विभाग अथवा सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें। जनपद की समस्त 53 सहकारी समितियों एवं 132 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के यहां यूरिया की उपलब्धा सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी निजी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है की स्टॉक होने के बाद भी माँग पर नियमानुसार विक्री ना करने पर इसे कृत्रिम कमी पैदा करने वाला कृत्य मानते हुए फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एव ई0सी0 एक्ट के प्रविधानां के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।