Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दहेज उत्पीड़न से युवती की मौत,ससुरालियों पर हत्या का आरोप

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो

कटरा बाजार पुलिस पर मामले में कार्रवाई ना करने का आरोप।

गोंडा। बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लेंगड़जोत निवासी राजेश कुमार कश्यप ने अपनी पुत्री मनोरमा की मौत का मामला दहेज उत्पीड़न और हत्या से जोड़ते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी 25 जून 2023 को गोण्डा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नरायनपुर खुर्द निवासी कपिल कश्यप के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया, लेकिन ससुराल पक्ष, जिसमें कपिल (पति), राजाराम (ससुर), रेखा (सास), शंकर (ननदोई), देवी (ननद), रबी कश्यप, राखी और सीमा शामिल हैं,दहेज से असंतुष्ट थे। वे मनोरमा को दहेज के लिए ताने मारते और मारपीट करते थे। आवेदक के अनुसार, मनोरमा ने अपनी मां को कई बार उत्पीड़न की शिकायत की और ससुराल जाने से मना करती थी, लेकिन परिवार ने समझा-बुझाकर उसे भेजा। 29/30 जुलाई 2025 की रात को मनोरमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेश ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने एकराय होकर मनोरमा की हत्या की और उसका मोबाइल व सिम गायब कर दिया। 30 जुलाई को सूचना मिलने पर राजेश ने कटरा बाजार थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ससुरालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.