Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मंदबुद्धि व मुकबधिर लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।दिनांक 11.08.2025 को थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी वादी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दिया गया कि मेरी बहन (उम्र 21 वर्ष) जो मंदबुद्धि व मुकबधिर है मामा के घर फुलवारिया बाईपास से अपने घर के लिए अकेले जा रही थी, जिसके साथ रास्ते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 288/25 धारा 64(2)K बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई मंदबुद्धि व मुकबधिर लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के नेतृत्व में दिनांक 12.08.25 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 288/25 धारा 64(2)K बीएनएस से सम्बन्धित आने-जाने वाले मार्गों के CCTV फुटेज एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अंकुर वर्मा पुत्र चन्द्रदेव वर्मा,हर्षित कुमार पाण्डेय पुत्र प्रयागदत्त पाण्डेय निवासीगण ग्राम कुकुरभुकवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तगण नेपाल भागने की नियत से ग्राम शंकरपुर के निकट निर्माणाधीन हाईवे पर जा रहे हैं, इस सूचना पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँची तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण भागने लगे और अभियुक्तगणों के द्वारा पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर किया गया । जिसके फलस्वरुप पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की । पुलिस से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त हर्षित कुमार पाण्डेय के दाहिने पैर में गोली लगी तथा अभियुक्त अंकुर वर्मा गिरफ्तारी के दौरान भागने का प्रयास करते समय नाले के किनारे पत्थर पर गिरकर घायल हो गया, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अमित चौहान को भी मामूली चोटें आयी। अभियुक्तगण को प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त जिला अस्पताल, बलरामपुर में भर्ती कराया गया। अभियुक्त हर्षित पाण्डेय के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद कारतूस जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्तों से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनो आपस में अच्छे दोस्त है दिनांक 11.08.2025 की शाम को लगभग 04:00 बजे मार्केट घूमने के लिए निकले और मार्केट घूमने के बाद हम लोग फुलवरिया बाईपास पर स्थित शराब की दुकान पर जा कर हम लोगो ने शराब पीया और वहा से बहदुरापुर जाते समय हम लोगों को एक लड़की अकेली पैदल पैदल जाती दिखी जिसे हम लोगो ने लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसे सूनसान स्थान एफसीआई गोदाम के पीछे श्मशान घाट के कमरे में ले जा कर उसके साथ हम लोगो ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया और लड़की को फिर मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे हम लोग रेन्जरी के पास उतारकर वहा से भाग गये।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.