पुलिस टीम ने जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
पचपेड़वा,बलरामपुर।वादिनी निवासिनी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर द्वारा थाना पचपेडव़ा पर एक तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 21.06.25 की शाम को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने ढेकहरी चौराहे पर गई थी कि विपक्षी जावेद पुत्र रमजान निवासी कताईयाभारी थाना पचपेड़वा जनपद-बलरामपुर द्वारा वादिनी को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर सामान खरीदने के बहाने नेपाल राष्ट्र ले गया। जहां पर जावेद के माता पिता द्वारा अपने झांसे में लेकर काठमांडू ले जाकर पैसो को लालच देकर मेरा धर्म परिवर्तन करा लिया गया तथा मेरे साथ गलत काम किया गया व अन्य देश में बेचने के लिये दलाल से बातचीत करने के सम्बन्ध में थाना पचपेडवा बलरामपुर पर दिनांक 29.07.2025 को मु0अ0सं0-153/2025 धारा 64(2)M/127(3) बीएनएस व 3/5 (3) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना पचपेडवा क्षेत्रांतर्गत हुई जबरन धर्मपरिवर्तन कराये जाने की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 13.08.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-64(2)m/127(3)/309(6)/317(2)/61(2) बीएनएस व 3/5(3) उ0प्र0 धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण रमजान पुत्र स्व0 मो0 रईस निवासी ग्राम कटैय्याभारी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 47 वर्ष अभियुक्ता,अजमेरा पत्नी रमजान निवासी ग्राम कटैय्याभारी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 45 वर्ष भाथर पुल पचपेडवा के पास से समय 10.55 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण से संबंधित मुख्य अभियुक्त जावेद पुत्र रमजान निवासी कटईयाभारी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को दिनांक 31.07.2025 गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।