स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधायक बलरामपुर एवं डीएम ने किया बाल वाटिका का शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम ने नन्हे मुन्हें बच्चों को वितरित किए शिक्षण सामग्री
जनपद में 20 बाल वाटिका का हुआ शुभारंभ , बाल केंद्रित रंगीन एवं आकर्षक चित्रों एवं कहानियों से सजे बाल वाटिका में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करेंगे बच्चे
बलरामपुर।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड बलरामपुर में पेयरिंग के बाद प्राथमिक विद्यालय रेहार , कटरा शंकरनगर में बाल वाटिका का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ।विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम द्वारा बाल वाटिका में नन्हे मुन्हें बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि बाल केंद्रित रंगीन एवं आकर्षक चित्रों एवं कहानियों से सजे बाल वाटिका में 06 वर्ष में कम आयु के नन्हे मुन्हें बच्चे रुचिकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।स्वतंत्रता दिवस पर बेसिक शिक्षा के विद्यालयों के पेयरिंग के बाद 20 विद्यालयों में वाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।इस दौरान बीएसए शुभम शुक्ल, खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा क्षेत्र बकरामपुर , बाल विकास परियोजना अधिकारी बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।