वीर सपूतो के सम्मान मे निकाली गई तिरंगा यात्रा
1 min read
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद बलरामपुर के सादुल्ला नगर बाजार मे स्थिति सरकारी डाक बँगले से भारत देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतो के सम्मान मे एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस दौरान भारत माँ के वीर बलिदानियों को याद करते हुए तथा राष्ट्र की मजबूती के लिए तिरंगा यात्रा मे भारी संख्या मे सादुल्ला नगर सहित आस पास के क्षेत्रो से अपने दिल मे देश प्रेम का जज्बा लिए महिलाएं, बच्चे,नौजवान,लोगों ने हाथ मे राष्ट्रध्वज लिए देशभक्ति के धुन मे अपने आप को समर्पित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाद आदि देश की आजादी के दीवाने मतवाले व सपूतों के स्मृति बलिदान व श्रद्धांजलि में अमर रहे के नारे लगा रहे थे तिरंगा यात्रा डाक बँगले से चलकर हनुमानगढ़ी तिराहा से होते हुए मुख्य बाजार मे स्थिति सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से गूमा तिराहा,मुबारक मोड़ से चलकर पुनः डाक बँगले पर पहुंचकर यात्रा सम्पन्न हुआ इस अवसर पर बाजारवासी, क्षेत्रवासी,समाजसेवी,व्यापारी गण तथा भाजपा के जन प्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों ने राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया तथा आजादी के इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से देश के लोगो मे एक उत्साह दिखाई पड़ा