शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया इनकार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
दर्ज मुकदमें में थाने से नहीं हुई कार्रवाई, एसपी से शिकायत
कटरा बाजार, गोंडा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने मजबूर होकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे करीब एक साल से अधिक समय तक शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। गर्भावस्था की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने इस संबंध में किसी को बताया, तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता की मां जब इस मामले में आरोपी के घर पहुंची और बात करने की कोशिश की, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारने-पीटने की धमकी देकर घर से भगा दिया। इससे आहत होकर पीड़िता और उसके परिजनों ने कटरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। लेकिन अब पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है और परिजनों को धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में कटरा बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।