Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर में मनाई गई पू्र्व पीएम की पुण्यतिथि,लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन,बृजभूषण शरण सिंह ने की शिरकत

बलरामपुर।एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम के हाल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कमलेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की ।कार्यक्रम में अटल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। अटल के विचारों की पुनर्स्थापना की अपील महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अटल की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष अटल का जन्म शताब्दी वर्ष है,ऐसे में उनके विचारों की पुनर्स्थापना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अटल द्वारा स्थापित किए गए मूल्यों और त्याग का स्मरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे अंजली मिश्रा ने अटल की कर्मभूमि पर भावनाओं का किया इजहार। कार्यक्रम की आयोजक और स्व.अटल की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा,आज बाबा की कर्मभूमि पर इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मेरे लिए भावुक क्षण है बाबा के सपनों को पूरा करने का मेरा प्रयास जारी रहेगा और बलरामपुर की जनता के प्रति मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगी। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अटल के योगदान की सराहना की पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बलरामपुर का अस्तित्व अटल की देन है, उन्होंने मायावती के समय गोंडा जनपद का नाम बदलने की घटना का जिक्र करते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया था उन्होंने आयोजक अंजली मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस श्रद्धांजलि सभा को प्रति वर्ष और बड़े पैमाने पर आयोजित करने की आवश्यकता है।क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कमलेश मिश्रा ने अटल के सिद्धांतों की सराहना की और कहा कि,”अटल के जैसा राष्ट्र पुरुष अब हम सभी को कभी नहीं मिलेगा वे प्रधानमंत्री रहते हुए भी अत्यंत सरल थे और उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था आज भारतीय जनता पार्टी का विराट स्वरूप अटल की कार्ययोजना की नींव पर आधारित है कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में कार्यक्रम की संयोजक अंजली मिश्रा,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, बलरामपुर भाजपा प्रभारी राहुल राज रस्तोगी,सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश शुक्ला,राजेश चतुर्वेदी प्रोफेसर,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा,पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि,राम फेरन पांडे, विधायक रवि मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष,पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओ पी मिश्रा,चैयरमैन,प्रिंस वर्मा चैयरमेन,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,हेमंत जायसवाल ब्लॉक प्रमुख,राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,प्रवीण सिंह,सजीव सिहं, शंकर दयाल पाण्डेय,अजय सिह पिंकू,कृष्ण गोपाल गुप्ता,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,झूमा सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मंजू तिवारी,सुनीता सिंह,प्रभा शुक्ला,प्रतिभा मिश्रा,, सुधा त्रिपाठी,डाली गुप्ता,नंदिनी शुक्ला,नीतू चावला व कई अन्य गणमान्य लोग और कार्यकर्ता काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.