धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
नया नगर (बलरामपुर)। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अन्तर्गत कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज नया नगर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाय गया । ओम प्रकाश वर्मा, राधेश्याम वर्मा, विशाल वर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी और उपस्थित छात्र/छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक गौरव पूर्ण दिन है। जिसे हम राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र भान वर्मा ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता, स्वतंत्रता और गौरव का प्रतीक है। इसे सम्मान देना और इसके महत्व को समझना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे देशभक्ति की भावना को अपने जीवन में हमेशा बनाए रखें और उन्होंने कहा कि तिरंगे के प्रत्येक रंग का अपना विशेष महत्व है और हमें इसे केवल प्रतीक के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आदर्शों के रूप में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं
राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन कुमार, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र यादव,भारती, मस्तराम, अभिभावक मनीष वर्मा, मनोज वर्मा, संदीप , राजेश वर्मा, नटवर चौधरी, फूल चंद्र वर्मा, ओम कार वर्मा, नरसिंह वर्मा, चांद अली, संजय समेत काफी संख्या में छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।