पुलिस टीम ने अवैध हरे पेड़ सागौन की लकड़ी के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
महराजगंज, बलरामपुर।उप निरीक्षक राम मोहन सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल विंध्याचल मिश्रा, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव व कास्टेबल श्रीकान्त निराला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा देखभाल क्षेत्र पेण्डिगं विवेचना, तलाश वांछित वारण्टी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम गुलहरिया में तीन व्यक्तियों द्वारा एक ट्रक पर बिना अभिवहन पास के अवैध रुप से हरे पेड़ सागौन की लकड़ी काट कर लाद रहे है । इस सूचना पर उप निरीक्षक मय टीम ने मौके पर पहुंच कर वाहन व लकड़ी को कब्जा पुलिस मे लेकर फर्द बरामदगी के आधार पर थाना महराजगंज तराई पर दिनांक 17.08.2025 को मु0अ0सं0 67/2025 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम व 41,42,69 भारतीय वन संरक्षण अधि0 व 3/28 ट्रांजिट एक्ट बनाम अमित कुमार सिंह पुत्र दुर्गेश बहादुर सिंह निवासी महमूद नगर लखौरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर, मो0 सईद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम पल्डी पो0 शाहपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर 3. इरफान पुत्र रमजान निवासी रेहरा बाजार तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक राम मोहन सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल विंध्याचल मिश्रा, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव थाना महराजगंज तराई के द्वारा- दिनांक 17.08.25 को ट्रक नं0 यूपी 12 सीटी 1899 पर बिना अभिवहन पास के अवैध रुप से हरे पेड़ सागौन की लकड़ी कुल 312 नग बोटा अज किस्म साइज व 306 नग जलौनी लगभग 30 कुंटल लादकर ले जाने के संबन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2025 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधि0,41,42,69 भारतीय वन संरक्षण अधि0 व 3/28 ट्रांजिट एक्ट थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से संबन्धित अभियुक्तगण अमित कुमार सिंह पुत्र दुर्गेश बहादुर सिंह निवासी महमूद नगर लखौरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर 2. मो0 सईद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम पल्डी पो0 शाहपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को बहद ग्राम गुलहरिया थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से दिनांक 17.08.25 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया बहद ग्राम गुलहरिया थाना मह0 तराई जनपद बलरामपुर में गिरफ्तार किया गया।अमित कुमार सिंह(ठेकेदार) पुत्र दुर्गेश बहादुर सिंह निवासी महमूद नगर लखौरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर, मो0 सईद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम पल्डी पो0 शाहपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।हरे पेड़ सागौन की लकड़ी कुल 312 नग बोटा अज किस्म साइज व 306 नग जलौनी लगभग 30 कुंटल ,2. ट्रक नं0 यूपी 12 सीटी 1899,
फर्द बरामदगी व पूछताछ के आधार पर अभियुक्तगण क्रमश: अमित कुमार सिंह पुत्र दुर्गेश बहादुर सिंह निवासी महमूद नगर लखौरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर, मो0 सईद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम पल्डी पो0 शाहपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा ट्रक नं0 यूपी 12 सीटी 1899 में हरे पेड़ सागौन की लकड़ी कुल 312 नग बोटा अज किस्म साइज व 306 नग जलौनी लगभग 30 कुंटल के सम्बन्ध में परमिट व अभिवहन पास मांगा गया तो उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हरे पेड़ काटने की परमिट व अभिवहन पास न होना बताया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अमित कुमार सिंह उपरोक्त व अभियुक्त मो0 सईद उपरोक्त को मौके पर बहद ग्राम गुलहरिया से गिरफ्तार किया गया । शेष सह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।