सहजौरा खुशीराम वर्मा शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार,बलरामपुर। सहजौरा खुशीराम वर्मा शिक्षण संस्थान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियां, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा ने बच्चों को देश के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा— “अपनी जान है तिरंगा, अपनी मान है तिरंगा”।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक परशुराम वर्मा, दिव्यांश कुमार वर्मा, एमी अंब केशवर प्रताप शर्मा, जगन्नाथ वर्मा, संजय राम, घनश्याम चौहान, ज्योति चौहान, वीरेंद्र कुमार वर्मा, दिलीप यादव, ज्योति वर्मा, रेशमा वर्मा, मंजू देवी अन्न वर्मा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।