डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के सर्वे के बाद सत्यापन में लाते हुए शीघ्र शतप्रतिशत सत्यापन किए जाने एवं सत्यापन का कार्य पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित रूप से किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत पीएम आवास के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की , उन्होंने कहा कि सभी किश्त समय से प्रदान करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर आवास पूर्ण किए जाए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।