पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय के शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर।आज दिनांक- 19.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया संबंधित को समस्त अभिलेखीय दस्तावेजों को अद्यतन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं- प्रधान लिपिक कार्यालय, अंकिक शाखा, पासपोर्ट सेल,रिटसेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, डी0सी0आर0बी0, जनशिकायत प्रकोष्ठ, वीआईपी सेल एवं पुलिस कार्यालय की शेष शाखाओं के समस्त महत्वपूर्ण अभिलेखीय दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया तथा शाखा कार्यालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता को बनाए रखने के साथ-साथ समस्त कार्यालयों के लम्बित दस्तावेजों को अद्यतन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय डी0के0 श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।