डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सभी शिक्षण संस्थायें अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं के आवेदन पूर्ण कराते हुये निर्धारित समय सारणी के अनुसार सत्यापित एवं अग्रसारित करना करें सुनिश्चित – डीएम
बलरामपुर।जिला स्तरीय छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में सम्पन्न हुई।जनपद में छात्रवृत्ति सुचारू रूप से संचालित करने हेतु डीएम ने सभी शिक्षण संस्थाओं को प्रत्येक दशा में अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं के आवेदन पूर्ण कराते हुये निर्धारित समयावधि के भीतर सत्यापित एवं अग्रसारित किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि अधिकांश शिक्षण संस्थाओं द्वारा किसी भी वर्ग के मास्टर डाटा में अपनी प्रोफाईल लाक नहीं की गई है, जिसके कारण छात्र/छात्राओं को आनलाईन आवेदन करने एवं संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। सभी संस्थायें प्रत्येक दशा में 02 से 03 कार्यदिवसों में इसे अपडेट करना सुनिश्चित करें। सभी संस्थायें यह सुनिश्चित कर लें कि यदि उनकी संस्था में काई नया पाठयक्रम,सीटों की संख्या जुड़ी है तो मास्टर डाटा में तत्काल ही अपडेट कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जनपद में संचालित समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य,छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।