डॉक्टरों की लापरवाही से 23 वर्षीय युवक की हुई मौत
1 min read
संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में एक 23 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरा खुर्द निवासी 23 वर्षीय अनुपम शुक्ला पुत्र हरि प्रसाद के मामूली बुखार था जिसे दिखाने के लिए परिजन सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर स्थित एक निजी अस्पताल लाइफ टेक मे बुधवार की सुबह करीब 7 बजे भर्ती कराया तथा इलाज शुरु होने से पूर्व अस्पताल प्रबंधक ने 20 हजार रुपए जमा कराने के बाद इलाज शुरु किया और इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही अनुपम की हालत बिगड़ने लगी।अनुपम की माँ गुड़िया ने डाक्टरों से कहा कि यदि कोई ज्यादा दिक्क़त हो तो बता दे या जिला अस्पताल रेफर कर दीजिए।जिस पर निजी अस्पताल मे मौजूद डाक्टरों ने परिजनों को अस्पताल से बाहर कर दिया।जिसके बाद अन्य इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद अनुपम बेहोश हो गया और शरीर ठंडा पड़ गया करीब एक घंटे बाद अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि अनुपम की मौत हो गयी है। जिसपर परिजन रोते बिलखते अस्पताल की लापरवाही के चलते हुई मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे इसी बींच अस्पताल के डाक्टर व स्टॉफ भाग निकले।सूचना पाकर थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव काे पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। इधर, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक के मामूली बुखार था गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है।