फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हथियाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
1 min read
संवाददाता – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।वादी डॉ रामचन्द्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा दिनांक 31.03.2021 को थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर 92 शिक्षकों के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती के संबंध में दी गई थी, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 85/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेज के आधार पर भर्ती फर्जी अध्यापकों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.08.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गयी टीम ने मु0अ0सं0 85/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से संबंधित वाँछित अभियुक्त नीरज कुमार निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा थाना सदर जनपद आगरा को रेलवे स्टेशन बलरामपुर के सामने मेन रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।उल्लेखनीय है कि पूर्व में उक्त अभियोग से संबंधित 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।