Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

1 min read

कंपोजिट विद्यालय रामपुर अरना में नहीं बन रहा मध्यान्ह भोजन, बच्चे टिफिन लाकर कर रहे हैं भोजन

*संवाददाता- हंसराज शर्मा*

रेहरा बाजार(बलरामपुर)।
कंपोजिट विद्यालय रामपुर अरना विकासखंड रेहरा बाजार की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। विद्यालय के रसोइयों के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। हालात यह हैं कि बच्चों को मजबूरन घर से टिफिन लाकर खाना खाना पड़ रहा है।विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाईकर्मी समय से विद्यालय नहीं आते, जिसके चलते बच्चों को अस्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करनी पड़ रही है। इसके अलावा विद्यालय में लगा आरओ प्लांट भी लंबे समय से खराब है। बच्चे सरकारी नल का पानी पीने को मजबूर हैं, लेकिन नल का पानी गंदा आने से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।कोटेदार से पूछे जाने पर उसने बताया कि सरकार की ओर से खाद्यान्न न मिलने के कारण विद्यालय तक सामग्री नहीं पहुंच पाई। वहीं, ग्राम प्रधान ने इस विषय में कहा कि कोटेदार से बात करनी चाहिए।विद्यालय की बदहाल व्यवस्था से अभिभावक और बच्चे बेहद परेशान हैं और शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.