युवक विकास पाण्डेय रहस्यमय परिस्थितियों में लापता , पुलिस छानबीन में जुटी *
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गुमशुदगी का मामला सामने आया है। विकास पांडेय नाम का युवक बलरामपुर से गौरा चौराहा होते हुए अपने गांव पिपरा एकडंगा जा रहा था। गुमशुदा विकास पांडेय के भाई विनीत पाण्डे ने बताया कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरा एकडंगा निवासी विकास पांडेय पुत्र वासुदेव पांडे बुधवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वह बलरामपुर से गौरा चौराहा मार्ग होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान राप्ती नदी स्थित पिपरा घाट पुल पर रुक कर विकास ने कटरा निवासी अपने दोस्त ज्ञानचंद को फोन कर जानकारी दी कि कुछ लोग उन्हें रोककर धमका रहे हैं। और कह रहे हैं कि पैसा दो वरना नदी में फेंक देंगे। विकास ने फोन पर अपने मित्र से जल्दी आने की गुहार भी लगाई।
दोस्त ने तत्काल यह सूचना उनके परिजनों को दी। और ज्ञानचंद विकास परिवारजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। तब तक विकास पांडेय वहां से गायब थे। पुल पर उनकी बाइक खड़ी मिली। सूचना मिलते ही गौरा चौराहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विकास की तलाश में पीएसी का बाढ़ आपदा राहत दल व स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है। घटना का क्षेत्र थाना गौरा चौराहा के अंतर्गत आता है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विकास पांडे की तलाश जारी है। गुरुवार शाम तक विकास पांडेय का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने विकास पांडे की तलाश के लिए वृहद पैमाने पर एनडीआरएफ की टीम लगाए जाने की मांग प्रशासन से की है।