सर्विलांस टीम ने 159 अदद गुमशुदा स्मार्टफोन को किया बरामद
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बरामदशुदा स्मार्टफोन को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द
बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस की सर्विलास टीम द्वारा 159 अदद गुमशुदा स्मार्टफोन (अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये) किया गया बरामद, बरामदशुदा स्मार्टफोन को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द।जनपद बलरामपुर के समस्त थानों से प्राप्त हो रहे मोबाइल फोन गायब/ गुम हो जाने से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा उक्त गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी अपराध डॉ जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में सर्विलान्स टीम द्वारा कुल 159 अदद स्मार्ट फोन बरामद किये गये।बरामदशुदा स्मार्ट फोन की अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये है। उक्त मोबाइल आज दिनांक 21/08/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये गए।मोबाइल लौटाए जाने के दौरान, उपस्थित नागरिकों ने बलरामपुर पुलिस, विशेषकर सर्विलांस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य पुलिस की सतर्कता, प्रतिबद्धता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। इस पहल से न केवल जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि जनपद बलरामपुर पुलिस हर पीड़ित की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।बलरामपुर पुलिस का यह प्रयास न केवल गुमशुदा सम्पत्ति की बरामदगी का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आधुनिक तकनीक और टीम वर्क से किसी भी चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है। जनपद बलरामपुर पुलिस आम जनमानस को विश्वास दिलाती है कि गुमशुदा मोबाइल बरामदगी की यह पक्रिया निरंतर जारी रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोबाइल फोन बरामदगी करने वाली सर्विलान्स टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।