मिनी बैंक संचालक का शव राप्ती में उतराता मिला पुलिस छानबीन में जुटी
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)कोतवाली उतरौला क्षेत्र के पिपरा एकडंगा निवासी विकास पांडेय (पुत्र वासुदेव पांडेय) का शव गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के नंदौरी के आगे राप्ती में उतराता मिला है । बांक भवानी चौकी इंचार्ज किसलय मिश्र ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है।पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम आठ बजे बलरामपुर से गौरा चौराहा मार्ग होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्थित पिपरा घाट पुल पर रुककर उन्होंने अपने कटरा निवासी एक मित्र ज्ञानचंद को फोन कर जानकारी दी कि कुछ लोग उन्हें रोककर धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि पैसा दो, वरना नदी में फेंक देंगे। विकास ने फोन पर अपने मित्र से जल्दी आने की गुहार भी लगाई थी।मित्र ने तत्काल यह सूचना उनके परिजनों को दी थी । लेकिन जब तक ज्ञानचंद परिवारजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचते , तब तक विकास पांडेय वहां से गायब थे। पुल पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली थी।सूचना मिलते ही गौरा चौराहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मय पुलिस बल व बाद में सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे । बताया जाता है कि विकास एसबीआई बैंक का मिनी ब्रांच चलाते थे। उनका ससुराल गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के हासिमपारा में एक प्रतिष्ठित परिवार में था । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की बारीकी से जांच किया जा रहा है।