पुलिस ने चुराएं गए सामान के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर।दिनांक 18.08.2025 को थाना स्थानीय पर प्रार्थिनी सरीफुन्निशा पत्नी बहरैची थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में चोरी कर लिया गया है, इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 305(A)/331(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 22.08.2025 को थाना स्थानीय मु0अ0सं0 97/2025 धारा 305(A)/331(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण साबान उर्फ कुन्नू पुत्र मो0 रजा आयशा पत्नी साबान उर्फ कुन्नू निवासीगण ग्राम महाबलिकडीह पटियालाग्रन्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय उतरौला रवाना किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से
बड़ा भगौना 4 अदद मय ढक्कन , छोटा भगौना एक अदद ढक्कन अल्यूमुनियम का , फूल का कटोरा एक अदद , फूल का लोटा एक अदद , फूल का लोटा टोटी वाला एक अदद , फूल का परात व फूल की थाली एक – एक अदद व 02 अदद गैस सिलेण्डर जिस पर HP बरामद किया।