रात के समय आसमान में ड्रोन उड़ता देखकर दहशत में चार ग्राम सभा के लोग
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40;
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विकास खण्ड रेहरा बाजार के किशुनपुर ग्रिंट के मौर्य गंज के ऊपर उड़ता ड्रोन -ग्रामीण
रेहरा बाजार (बलरामपुर) लगातार कई रातों में आसमान में चार से पांच अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखकर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका में रात जागकर काटने को मजबूर है। ग्राम पंचायत नौवाकोल, बसावन बनकट, किशुनपुर ग्रिंट, देवारी खेरा के ऊपर आसमान में उड़ रहे थे।ग्रामीण राज कुमार वर्मा,बच्चाराम मौर्य, पंकज सिंह, अंग्रेज सिंह, बृजेश मौर्य, अनिल वर्मा उर्फ कप्तान, अरबाज चौधरी , धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि पिछली कई रातों में करीब आठ बजे से रात दो बजे तक आसमान में चार से पांच अज्ञात ड्रोन दिखाई पड़े जो काफी ऊंचाई पर थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर वन विभाग व पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है। छानबीन कर पता लगाया जा रहा है। ड्रोन उड़ान व उसे उतारने के स्थल का पता करने को बीट उपनिरीक्षकों को लगाया गया है। इसके बाद ही सही जानकारी मिलेगी।