पुलिस टीम ने चोरी की 02 मोटर साइकिलों के साथ चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।वादी शैलेष कुमार गुप्ता पुत्र रामगोपाल पता मो0 आर्यनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व सह वादी विवेक पान्डेय पुत्र दीनदयाल पान्डेय निवासी ग्राम रेण्डवलिया घोड़चढी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय एक शिकायती प्रार्थना-पत्र इस बावत दिया गया कि दिनांक 21.08.2025 की रात्रि में एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो जिसका रजि0 नम्बर UP-47-N9971 को मुन्सफी गली उतरौला के सामने व मोटरसाइकिल रजि0नं0 UP-47-D-3545 स्पलेण्डर को तहसील गेट उतरौला के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0 124/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पर गठित टीम उप निरीक्षक अनिल कुमार मय हमराही हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर राव , कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार व कांस्टेबल बालेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 124/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 कोतवाली उतरौला में घटना कारित करने वाले अभियुक्त ओम चौहान पुत्र स्व0 प्रहलाद चौहान निवासी ग्राम आगया दतौली थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को पकड़ी से भड़वा जोत की तरफ जाने वाली पक्की सड़क से चोरी किये गये 02 अदद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP47N9971 2. UP47D3545 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त ओम चौहान पुत्र स्व0 प्रहलाद चौहान निवासी ग्राम अगया दतौली थाना मनकापुर जनपद गोण्डा से कड़ाई से पूंछताछ करने पर बताया कि साहब मेंरी माता जी तबियत काफी खराब रहती है उनको कई बीमारी,परेशानी है अपनी माँ का इलाज कराने के लिए मैं उतरौला हर्षा अस्पताल लेकर आया था जहाँ तीन- चार दिन तक भर्ती रही उसी दौरान मेरे द्वारा एक मोटर साइकिल पैशन प्रो मुन्शफी के पास से रात में उठा लाया था जिसको मैं नहर के पास झाडियो में छिपा दिया था तथा उसी दिन एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर तहसील गेट से चुरा लाया था जिसको अस्पताल के पास ही छिपा दिया था जिसको आप लोगो को बरामद करवा दिया हूँ ।