हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइंस क्विज ओरल कंपटीशन का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर।आज दिनांक 25- 08- 2025 को शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार में साइंस सब्जेक्ट क्विज ओरल कंपटीशन का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के सभी क्लास के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसे चार हाउस में बांटा गया था ।अंबेडकर हाउस ,गांधी हाउस, टैगोर हाउस , कलाम हाउस। जिसमें अम्बेडकर हाउस के बच्चे एवं गांधी हाउस के बच्चे उप विजेता रहे।डॉक्टर रजत वर्मा प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने बताया कि विद्यालय की तरफ से ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास ,वाद विवाद प्रतियोगिता , कौशल विकास एवं कंपटीशन के इस बढ़ते दौर में बच्चों को बुनियादी तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करना है और उनके अन्दर व्यप्त कंपटीशन जैसे भय को दूर करके कंपटीशन योग बनाना है और उनके हौसले को अफजाई करने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विजय हासिल करने वाले हाउस के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।जिस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर इसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों के अंतर कंपीटिशन का भय दूर हो जाता है। इस मौके पर अध्यापक ,अध्यापिकाएं राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला, दीपिका मिश्रा,राहुल चौधरी,अवनीश कुमार सिंह, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला ,अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,अक्षय वर्मा,गुरु सेवक यादव , रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,अंकिता शर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा, मंजू पाण्डेय,खुशबू वर्मा, आरती गुप्ता, शांती,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,अंकिता सिंह,हरी राम वर्मा , रक्षा राम,अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।