प्रमुख सचिव ने किया निर्माणाधीन परियोजना रिंग रोड एवं मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने के लिए निर्देश
प्रमुख सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बरईपुर में पूर्ण पाइप पेयजल परियोजना का किया भौतिक सत्यापन, ग्रामीणों से वार्ता कर परियोजना के संचालन का लिया फीडबैक , ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल परियोजना से हो रहे लाभान्वित
बलरामपुर।प्रमुख सचिव, नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर खादी एवं ग्रामोद्योग , हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा सार्वजनिक तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान डीएम पवन अग्रवाल के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं रिंग रोड, मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।प्रमुख सचिव ने ग्राम हसुवाडोल में रिंग रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया , उन्होंने ओवरब्रिज के कार्य में तेजी लाए जाने एवं समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने , हाई टेंशन विद्युत लाइन को शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही में तेजी एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा तहसील सदर में ग्राम बरईपुर में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण पाइप परियोजना परियोजना का निरीक्षण किया गया , उन्होंने पंप हाउस का जायजा लिया , पाइप परियोजना पूरी तरह से संचालित पाई गई।प्रमुख सचिव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से पेयजल परियोजना का फीडबैक लिया गया, ग्रामीणों ने बताया कि पाइप पेयजल परियोजना से सभी को हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे सभी लाभांवित हो रहे हैं।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एनएच , अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण , सिंचाई , जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।