प्रमुख सचिव ने किया विकास कार्यों की समीक्षा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
प्रमुख सचिव ने फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित किए जाने , जल जीवन मिशन के तहत निर्माणधीन परियोजना में तेजी लाए जाने के दिए गए निर्देश
बलरामपुर।प्रमुख सचिव, नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर (खादी एवं ग्रामोद्योग , हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा सार्वजनिक तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग ) द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पवन अग्रवाल की उपस्थिति में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई ।इस दौरान उन्होंने प० दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना , पीएम सूर्य घर बिजली योजना ,दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना , एकीकृत बागवानी , पर ड्रॉप मोर क्रॉप , विद्युत आपूर्ति,किसान सम्मान निधि योजना , फसल बीमा योजना,पीएम आवास योजना ग्रामीण , मुख्यमंत्री आवास योजना , नई सड़क निर्माण की प्रगति , एम्बुलेंस की पहुंच , टेलीमेडिसिन , जल जीवन मिशन की प्रगति , 15 वा वित्त आयोग , 05 वा वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 , ऑपरेशन कायाकल्प , गोवंश संरक्षण , कन्या सुमंगला योजना,ओडीओपी, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना , सामूहिक विवाह योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण निर्माणधीन परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक कृषकों को अच्छादित किए जाने , जल जीवन मिशन के तहत निर्माणधीन पेयजल परियोजना के कार्य में तेजी लाए जाने , पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति लाए , कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें एवं पात्रों को योजना का लाभ प्रदान करें।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।