32 वर्षीय महिला की नहर में डूबने से हुई मौत, छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुराहल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।विथरिया परसपुर बच्चों को ढूंढने गई 32 वर्षीय महिला की नहर मे डुबने से मौत, छोटे छोटे बच्चे रोते चिल्लाते हुए बुला रहे मां को। थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के विथरिया परसपुर से सामने आया है। बताया जाता है कि मनाकोट सरयू नहर पुल एक दुखद घटना सामने आया, बताया जाता है कि पूल के आस-पास क्षेत्र मे रहने वाली 32 वर्षीय नीतू अपने बच्चों को ढूंढते हुए सरयू नहर पुल पर पहुंची थी। जिससे महिला थककर पुल पर बैठकर आराम करने लगीं अचानक संतुलन बिगड़ने से चक्कर खाकर सरयू नहर में गिर गई, वहां पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण ने महिला को बचाने के लिए नहर में कूद गया पानी का बहाव तेज होने के चलते काफी प्रयास के बाद भी महिला को बचा नहीं सका। नीतू का शव बहते बहते थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के आस-पास पहुंच गया ग्रामीणों के द्वारा शव को देखें जाने पर पुलिस को दिए गए सूचना, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला । इस घटना से जहां गांव मे शोक की लहर है वहीं घर वालों का रो रोकर बूरा हाल है छोटे छोटे बच्चे अपने मां को ढूंढते नजर आ रहे है।प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।