एस्पिरेंट्स लाइब्रेरी का उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काट कर किया शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर ) स्कालर एकेडमी के बगल नवनिर्मित एस्पिरेंट्स लाइब्रेरी का शुभारंभ उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा ज्ञान ही वास्तविक शक्ति है। जिस समाज में शिक्षा और पुस्तकालय की संस्कृति मजबूत होती है, वही समाज प्रगति की राह पर सबसे आगे बढ़ता है। एस्पिरेंट्स लाइब्रेरी केवल किताबों का संग्रह नहीं बल्कि विद्यार्थियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। यहाँ अध्ययन कर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. पवन नंदा ने कहा आज के समय में जब मोबाइल और इंटरनेट ने युवाओं का ध्यान बांट दिया है, ऐसे में पुस्तकालय का महत्व और भी बढ़ जाता है। एस्पिरेंट्स लाइब्रेरी विद्यार्थियों को एकाग्र होकर ज्ञानार्जन करने का वातावरण प्रदान करेगा। राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच डी वर्मा ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज का बौद्धिक केंद्र होता है। यहाँ उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष पुस्तकें विद्यार्थियों को घर के पास ही बेहतर तैयारी का अवसर देंगी।
संस्थापक गनपत यादव, रमन यादव, नटवरलाल यादव, स्कालर एकेडमी प्रधानाचार्य असलम शेर खान, अतुल यादव, प्रभात यादव, नीरज पाठक, अजय यादव, सौरभ यादव, महेश गुप्त ,अभिषेक गुप्त, कैशराम यादव, अरविंद वर्मा, गुलाब चंद यादव, रामबहादुर यादव, राहुल यादव, तुलाराम यादव, पंडित नानबाबू आदि मौजूद रहे