Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रमुख सचिव ने ग्राम खगईजोत में लगाई चौपाल ,जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्तिकरण का लिया जायजा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

प्रमुख सचिव,नोडल अधिकारी ने विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशॉप एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

बलरामपुर।जनपद के भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर द्वारा विकास खंड बलरामपुर के ग्राम खगईजोत में डीएम पवन अग्रवाल के साथ ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।इस दौरान परिषदीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूल में चलाए जाने वाले आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल में आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख सचिव ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया।उन्होंने ग्राम चौपाल में जनकल्याणकारी योजनाओं हर घर जल, पीएम ग्रामीण आवास योजना , आंगनबाड़ी का संचालन , परिषदीय विद्यालय में शिक्षण ,टीकारकरण , स्वच्छ भारत मिशन फेज 2, राशन वितरण , स्वयं सहायता समूह को गठन , किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना ,जीरो पावर्टी आदि के क्रियान्वयन एवं संतृप्तिकरण का जायजा लिया । उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं से संतृप्तिकरण का फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जाए।इस दौरान प्रमुख सचिव, नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड , स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र , टीबी से उबरे मरीजों को पोषण पोटली का वितरण , जीरो पावर्टी के लाभार्थियों को सहजन का पौधा वितरित किया।इससे पूर्व प्रमुख सचिव नोडल अधिकारी द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया ।उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयवधि के भीतर बदले जाने , वर्कशॉप में सही ट्रांसफार्मर के स्टॉक आदि का जायजा लिया गया।उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि के भीतर बदले जाएं , गुणवत्तापूर्ण रिपेयरिंग , इंड्रस्टी सेफ्टी के अनुसार श्रमिक को सभी सुरक्षा उपरकरण की उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।उसके उपरांत प्रमुख सचिव , नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने ओपीडी , पेयजल व्यस्था , शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था , एक्सरे , अल्ट्रासाउंड कक्ष, वार्ड , डायलिसिस कक्ष , औषधि भंडारण कक्ष , रसोई घर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कक्ष आदि का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता की एवं मिल रही चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया।उन्होंने औषधि भंडारण कक्ष में वितरण को लेकर फर्स्ट इन फर्स्ट आउट , रसोई घर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।उन्होंने चिकित्सालय में व्यवस्था में सुधार लाते हुए जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , पीडी ग्राम्य विकास विभाग, डीसी मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.