अपर पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहार को लेकर की पीस कमेटी की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में होने वाले आगामी त्योहार बारावफात (ईद-ए-मिलादुन्नबी) को शान्ति,सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 30.08.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में सम्भ्रान्त व्यक्तियों,ग्राम प्रधानों,धर्मगुरुओ के साथ की गई पीस कमेटी की मीटिंग व शासन द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया।बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से सहमति बनी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं तथा समाजसेवियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।पर्व के दौरान धार्मिक जुलूस,कार्यक्रम निर्धारित मार्ग एवं समय पर ही सम्पन्न होंगे।ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर,डीजे) का प्रयोग शासन द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार ही किया जाएगा।धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी प्रकार के नारे, पोस्टर, बैनर अथवा सोशल मीडिया पोस्ट से परहेज़ किया जाएगा।सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं तथा संवेदनशील स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा व ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जाएगी।पीस कमेटी बैठक में थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई साथ ही यह भी बताया गया कि जनपदीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए राउन्ड द क्लाक मानीटरिंग की जा रही है सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश,सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल 112, थाना स्थानीय पर सूचना देने व शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुपालन करने,कराने एवं त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शान्ति पूर्वक रूप से त्यौहार मनाने के लिये अपील किया गया।बैठक में आदर्श नगर पालिका प्रतिनिधि डी0पी0 सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाबान अली, हाजी साहब, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर सिंह, सभासद रिंकू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।