जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं नियमित टीकाकरण , आशा भुगतान ,संस्थागत प्रसव , जननी सुरक्षा योजना भुगतान , पीएम सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा अभियान,आयुष्मान भारत , आभा आईडी , राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान , राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट बनाते हुए शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए , कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे , यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि गर्भावस्था एवं प्रसव से संबंधित एसओपी पर नियमित रूप से चिकित्सक , स्टाफ नर्स एवं एएनएम का नियमित संवेदीकरण कराए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने , जननी सुरक्षा योजना के तहत निर्धारित समयावधि के भीतर शत प्रतिशत सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाने , सीएचसी पर सभी चिकित्सीय जांच किए जाना सुनिश्चित किए जाने , विशेष अभियान चलाकर अस्पताल आने वाले मरीजों एवं आशा द्वारा डोर टू डोर जाकर आभा आईडी बनाए जाने , चिकित्सालयों में बेड ऑक्यूपेंसी बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।आरबीएसके टीम द्वारा सभी प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों को कवर करते हुए सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक नियमित एवं समय से अस्पताल में बैठे एवं मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था , शीतल पेयजल ,स्वच्छ शौचालय आदि सुनिश्चित किया जाए।इस दौरान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे , सीडीओ में बेहतर तरीके से सभी गतिविधियां आयोजित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, समस्त सीएमएस ,जिला पंचायत राज अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी ,समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी , कर्मचारीगण उपस्थित रहें।