Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, नकली दवाओं पर जताई चिंता

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता

बलरामपुर,बलरामपुर। अपर्णा मैरिज लॉन बलरामपुर में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दवा व्यापार से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत एफएसडीए के पदाधिकारी अपर जिला आयुक्त गिरजेश दूबे,औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रभान दूबे के माल्यार्पण एवं स्वागत के साथ हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रभान दूबे ने एफएसएसएआई के अंतर्गत दुकानों के संचालन,गुणवत्ता नियंत्रण एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित केमिस्टों को नियमों के पालन हेतु जागरूक किया। केमिस्ट एंड ड्रागिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री एवं प्रदेश रिजनल सचिव अजय श्रीवास्तव ने लाइसेंस नवीनीकरण में आ रही समस्याओं को उठाते हुए औषधि निरीक्षक से शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं की बढ़ती गतिविधियों पर कड़ा विरोध जताया और सभी केमिस्टों से अपील की कि दवा खरीदते समय बैच नंबर का मिलान अवश्य करें। अजय श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि ऑनलाइन दवा व्यापार पर प्रतिबंध के बावजूद यह धंधा जारी है, जिससे नकली दवाओं के बाजार में आने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने विभागीय निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। बैठक का संचालन अम्बरीश शुक्ला ने किया जबकि अध्यक्षता रघुनाथ अग्रवाल ने की। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने दुकानों के रख-रखाव,लाइसेंस की स्पष्टता एवं बैच नंबर के साथ दवा क्रय-विक्रय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। अजय श्रीवास्तव द्वारा बताई गई समस्या को शासन स्तर पर सुधारने हेतु प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में सुजीत श्रीवास्तव,राजेन्द्र पाण्डेय, शिवम सोनी,संजीश पटेल, संजय गुप्ता,गौरव गुप्ता,अजय अग्रवाल,असद हुसैन,नारायण,फिरोज,अंजनी सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.