Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

₹6,110, एक सोने का मंगलसूत्र व महत्वपूर्ण दस्तावेज यातायात पुलिस को मिला

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

दस्तावेजों की पहचान कर बैग वास्तविक स्वामी को किया गया सुपुर्द

बलरामपुर।दिनांक- 30.08.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत फुलवरिया बाईपास स्थित ट्रैफिक बूथ पर उप निरीक्षण अशोक पाण्डेय, कास्टेबल मोहम्मद आसिफ किदवई ,होमगार्ड शिवकुमार मिश्रा व पीआरडी पप्पू मिश्रा ड्यूटी पर तैनात थे तभी पीआरडी पप्पू मिश्रा को बाईपास चौराहे पर एक बैग मिला, जिसे उप निरीक्षक अशोक पाण्डेय मय टीम द्वारा बैग को खोलकर जांच करने पर उसमें ₹6,110 व 01 सोने का मंगलसूत्र व 02 आधार कार्ड व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। पुलिसकर्मी द्वारा इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी यातायात डी0के0 श्रीवास्तव को दी गई क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा बैग के स्वामी की तलाश हेतु तत्काल प्रयास प्रारंभ किए गए। दस्तावेजों में उपलब्ध पहचान के आधार पर संबंधित व्यक्ति स्वामी इसलाम अली निवासी तरबगंज जनपद गोण्डा की पहचान हुई जिससे पुलिस टीम द्वारा इसलाम अली से संपर्क स्थापित कर ट्रैफिक बूथ फुलवरिया बाईपास चौराहा पर बुलाया गया तथा आवश्यक सत्यापन एवं दस्तावेजों की जांच के उपरांत बैग उसके वास्तविक स्वामी इसलाम अली को बरामद नकदी व मय माल सहित विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। बैग वापस पाकर स्वामी ने पुलिस की ईमानदारी, त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमारद्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की गई और कहा कि इस प्रकार के कार्य पुलिस व जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.