पुलिस ने चोरी के मॉल के साथ चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।दिनांक 29.08.2025 को वादी अनुप कुमार तिवारी निवासी ग्राम हाथीगर्दा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के द्वारा थाना ललिया पर लिखित तहरीर दी गई कि ग्राम रतोही खुर्द में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ कर इन्वरटर व 2 अदद बैटरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-94/25 धारा 305 (ए), 324(3),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना ललिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-94/25 धारा 305 (ए), 324(3),331(4) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त रामकरन पुत्र चिन्ता पासी निवासी ग्राम मुरिहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर लौकहवा भट्टे तिराहे के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त रामकरन पुत्र चिन्ता पासी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम मुरिहवा मश0 ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त रामकरन पुत्र चिंता पासवान द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि उसके पास से बरामद माल 02 अदद् बड़ी बैट्री, 01 अदद इनवर्टर, एक प्लास, एक सरिया चोरी का है, जिसे रतोहीखुर्द मश0 हाथीगर्दा के स्थित सचिवालय का ताला तोड़ कर चोरी किया था।