गोण्डा के शहंशाह इंटर नेशनल जादूगर को मिला “अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड”
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोण्डा।। जिले के लिए गर्व का अवसर है कि गोण्डा के शहंशाह इंटर नेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया को उनकी सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए “इंटरनेशनल मदर टेरेसा अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शांति फाउंडेशन द्वारा 26 अगस्त मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया। सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया है कि समाज में शैक्षिक जागरूकता, सामाजिक सेवा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनका योगदान अद्वितीय और प्रेरणादायी है। शांति फाउंडेशन ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज में नई प्रेरणा का संचार करते हैं।इस अवसर पर शांति फाउंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिसेज पिंकी देवी तथा वर्ल्ड एम्बेसडर साउथ अफ्रीका वेगेंटिए मक्का अचाम्बिट ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।संस्थान की ओर से संदेश दिया गया कि—“आपके उत्कृष्ट कार्यों और समाज के प्रति सेवा भाव के लिए आपको इंटरनेशनल मदर टेरेसा अवार्ड से अलंकृत किया जाता है। हम आपके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।”यह सम्मान न केवल शहंशाह इंटर नेशनल जादूगर की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे जनपद गोण्डा के लिए गौरव का क्षण है।