सड़क हादसे में बुआ-भतीजे की मौत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)। थाना गैंडास बुज़ुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाक भवानीपुर में सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजीव पुत्र तिलकराम उम्र लगभग 26 वर्ष तथा चिनका पुत्री सोमाई निवासी रसूलाबाद के रूप में हुई है। दोनों आपस में बुआ-भतीजा बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही थाना गैंडास बुज़ुर्ग चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।