पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
हरैया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हरीश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.09.2025 को थाना हरैया पुलिस टीम उप निरीक्षक हरीश शुक्ला मय हमराह कास्टेबल प्रभुनाथ यादव द्वारा न्यायालय जे0एम0 द्वितीय जनपद बलरामपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू अ0स0 – 206/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नईम बाबू पुत्र ननकू मिस्त्री निवासी इन्द्ररानगर कालोनी मश0 सोनपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।अभियुक्त नईम बाबू पुत्र ननकू मिस्त्री निवासी इन्द्ररानगर कालोनी मश0 सोनपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अ0स0 – 206/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।