महिला ने अस्पताल में दिया तीन बच्चों को दिया जन्म,सात माह में ही नॉर्मल डिलीवरी से जन्मे एक बेटियां और दो बेटा
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।बलरामपुर जिले में स्थित तुलसीपुर सीएससी अस्पताल में एक असाधारण प्रसव का मामला सामने आया है। तुलसीपुर के मोतीपुर के निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की ने अपनी तीसरी प्रसव में तीन बच्चों को जन्म दिया है। रविवार को प्रसव पीड़़ा के बाद बड़की को तुलसीपुर सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुलसीपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर की देखरेख में नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। यह प्रसव सात माह तीन सप्ताह में ही हुआ,जो समय से पहले था।तीनों बच्चों में एक लड़कियां और दो लड़का हैं। प्रत्येक बच्चे का वजन 1.70 किलोग्राम सें कम है। इस कारण उन्हें विशेष देख-रेख में SNCU रखा गया है। SNCU के स्टॉप से डॉक्टर नितिन चौधरी जितने भी बच्चे भर्ती हैं सबका पल-पल में अपडेट लेते हैं। डॉ नितिन चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चे समय से पूर्व प्रसव होने के बावजूद सभी बच्चे स्वस्थ हैं। तुलसीपुर के डॉक्टर के लिए यह प्रसव एक चुनौती थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया। बलरामपुर जिले में संयुक्त राज्य चिकित्सालय में तीनों बच्चे SNCU में भर्ती हैं और डॉक्टर नितिन चौधरी के निगरानी में है, बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह खबर चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग डॉक्टर नितिन चौधरी ‘की सराहना कर रहे हैं। डॉ नितिन चौधरी व बच्चे का पल-पल में अपडेट लेते रहते हैं, कोई भी कमी लगती है वह डॉक्टर से तुरंत सलाह लेते हैं,