Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

तीन तस्कर गिरफ्तार, स्मैक सहित कैश व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान थाना कोतवाली देहात पुलिस व SOG टीम को आज बड़ी सफलता मिली,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुसाह स्थित एक मकान में दबिश दी गई,मौके से तीन अभियुक्तों कुलदीप पाण्डेय पुत्र नेता जी पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह,दद्दन उर्फ दद्दू पुत्र सिपाही पासवान निवासी विशुनापुर,संध्या पत्नी कुलदीप पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह को गिरफ्तार किया गया,पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर (अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक एंड्रायड मोबाइल फोन तथा 7070 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया,कुलदीप पाण्डेय (एच.एस. 23 ए.) – उस पर पहले से गैंगेस्टर, हत्या के प्रयास व अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं,दद्दन उर्फ दद्दू – NDPS Act व आबकारी अधिनियम से संबंधित कई पुराने मुकदमों में नामजद,संध्या – पति कुलदीप के साथ मिलकर स्मैक पैकिंग व बिक्री में संलिप्त,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के कबूला की कुलदीप पाण्डेय ने स्वीकार किया कि वह पत्नी संध्या के साथ स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है,दद्दन से 2 पुड़िया (10 ग्राम) स्मैक 5300 रुपये में खरीदी थी,दद्दन ने बताया कि वह सप्लायर है और आज कुलदीप को दो पुड़िया (5-5 ग्राम) स्मैक देकर आया था,संध्या ने भी कबूल किया कि वह पति के साथ मिलकर पुड़िया पैक कर रही थी और एक पुड़िया उसने अपने पास छिपा रखी थी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.