अमित प्रताप सिंह की धमाकेदार इंट्री,अपराधियों में मची खलबली
संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। नवागत थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह की धमाकेदार आधा दर्जन से अधिक चोरियो के खुलासे से अपराधियों एव चोरो मे खलबली मच गयी है। थाने का चार्ज लेने के 24 घंटे के अंदर ही तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 अदद मोटर साइकिल, एक अदद मोबाइल, एक अदद सीएनजी सिलेण्डर सहित भारी मात्रा मे जेवरात व 81 सौ रूपये की नगदी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे नवागत प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने स्वाट, एव सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान शहावपुर नहर पुलिया से बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासी अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा , रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भरसवा निवासी रामराज पुत्र पुत्तीलाल अमेठी जनपद थाना शुक्लई के ग्राम शुक्लनपुरवा, हाल पता दुबग्गा बाजार लखनऊ निवासी कैलाश पुत्र रामप्रसाद को गिरफ्तार कर चोरी की बाईक नम्बर यूपी 41 ए एक्स 9720 व यूपी 41 ए डब्लू 8881 बरामद की अभियुक्तों की निशानदेही एव जमातलासी मे 81 सौ की नगदी, चोरी का मोबाइल फोन, सीएनजी गैस सिलेण्डर, जेवरात बरामद किया।(जेल मे हुई दोस्ती फिर ताबड़तोड़ चोरी की हुई घटनाए)पुलिस की गिरफ्त मे आये अभियुक्तों ने बताया कि जिला कारागार बाराबंकी में बंद अभियुक्त अमित की मुलाकात रामराज और मो0 अफजल से हुई। जेल से रिहा होने के बाद मिलकर आस पास के क्षेत्रों में रेकी करनी शुरु कर दी जिसमे सुनसान घरो को निशाना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे रक्षाबंधन को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी जयकरण के घर को निशाना बनाते हुए घर मे रखी 10 हजार की नगदी सहित सोने की पाजेब एक जोड़ी, सोने का माला, नथुनी, अंगूठी, बिछिया, सोने का ओम, एक मोबाइल फोन और 10 हजार की नगदी चोरी कर ले गये शुभकरन के घर से सोने के झुमके, मांग टीका, बिंदी, करधनी, तीन इंडिया का माला, सिंगल पाजेब, चार अंगूठियां, एक नथुनी और 20 हजार रुपये की नगदी चोरी की थी जिसके आलावा ग्राम चौधरीपुरवा मे चोरी घटना को अंजाम दिया था। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर कटरा व जलालपुर घरों से मोबाइल, जेवरात व नगदी चोरी किए थे 16 अगस्त को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर व मोहाटी पुलिया के पास स्थित घरों से जेवरात व नगदी चोरी किए थे इसके आलावा नगर कोतवाली क्षेत्र नाका सतरिख से करीब 8 माह पूर्व हीरो स्पेलण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 41 ए डब्लू 8881व एक माह पूर्व पल्हरी टेम्पो स्टैण्ड से अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 41 ए वी 9345 चोरी किया था जो फरार चल रहे अभियुक्त मो0 अफजल के पास मौजूद है। 3 माह पूर्व रामनगर थाना क्षेत्र से स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 41 ए एक्स 9720 चोरी किया था। 2 माह पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के पैसार नाके से एक अल्टो कार 800 कार यूपी 32 ए एम 7132 चोरी की थी, जिसे जनपद लखनऊ में निवासी कबाड़ी कैलाश को काटने के लिए बेच दिया था, तथा सीएनजी सिलेण्डर निकलवाकर वापस ले लिया था। इसके आलावा गैंग का सरगना अमित ने उन्नाव से एक पिकअप चोरी किया था, जिससे थाना बदोसराय क्षेत्रान्तर्गत चोरी करते समय आस-पास के लोगों के देखे जाने पर पिकअप छोड़कर भाग गए थे, उक्त पिकअप थाना बदोसराय मे खड़ी है।स्वाट, सर्विलास एव मसौली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से चोरी की स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर युोई 41 ए एक्स 9720 व यूपी 41 ए डब्लू 8881 मोबाइल फोन सीएनजी गैस सिलेण्डर सीने की माला, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की नथ, सोने ओम लॉकेट ,सोने की बाली, सोने की माँगबेदी , चांदी की 14 जोड़ बिछिया, 8 जोड़ पायल, एक कमरपेटी व 81 सौ रूपये की नगदी बरामद हुई।( बड़ी कामयाबी पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दी शाबाशी) थाना मसौली के नवागत प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह अपने सहयोगी वरिष्ठ उपनीरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक राज करन सिंह, अभय गुप्ता, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, रत्नेश पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा स्वाट टीम प्रभारी
निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी उपनिरीक्षक अजीज़ुल हसन हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, बलवन्त सिंह, अंगद गौड़ ,जितेन्द्र बहादुर सरोज, मुकेश यादव जरनैल सिंह, अभय कुमार अंकित तोमर, अभिषेक राजवंशी, नितिन कुमार व सर्विलांस टीम के प्रभारी अजय सिंह उपनिरीक्षक दौमित्र सेन रावत हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मजहर अहमद, चन्द्रभान प्रवीण शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार, अंकुर, रवीन्द्र कुमार, महिला सुनिधि पाण्डेय, स्वाती अवस्थी की कामयाबी पर अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने सराहना की।