स्वास्थ्य एवं पोषण पर आयुक्त देवीपाटन मंडल एवं डीएम ने थारू जनसमुदाय के साथ किया संवाद
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
थारू संग्रहालय में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयुक्त देवीपाटन मंडल एवं डीएम ने किया अवलोकन , योजनाओं से संतृप्त किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम इमलिया कोडर में थारू जनजाति संग्रहालय में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील,डीएम पवन कुमार द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण पर थारू जनसमुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपस्थित रहें।इस दौरान आयुक्त एवं डीएम द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं पोषण पोटली का वितरण किया गया।इस दौरान थारू संग्रहालय में विशाल स्वास्थ्य कैंप का अवलोकन आयुक्त एवं डीएम द्वारा किया गया।आयुक्त द्वारा स्टॉल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता की गई एवं विभागीय योजना पोषाहार वितरण , आंगनबाड़ी केंद्र पर पका भोजन की आदि की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने स्वास्थ्य कैंप में आए मरीजों का पूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।