हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिन
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन जुमा को सादुल्लानगर-गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अल जामे अतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम से जुलूस ईद-ए- मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी शानो शौकत के साथ परम्परा अनुसार 2:30 बजे मरकज़ी जुलूस निकाला गया जुलूस पिपरा माहिम मुशाहिद नगर से हशमत नगर मदरहवा,गुलजार नगर होते हुऐ गूमा फातमा जोत रबीउल नूर ग्राउंड में पहुंचा। जहां पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी की तरफ से फूल माला पहनाकर पुष्पवर्षा करके जुलूस का स्वागत किया गया। मरकज़ी जुलूस की सरपरस्ती शहजाद ए मजहरे आला हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान हशमती उप प्रबंधक अल जामे अतुल हशमतिया,अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद फरजान रज़ा खांन हशमती,मौलाना मुफ्ती मेहरान रज़ा खान हशमती,मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फारान रज़ा खान हशमती,मौलाना मुफ्ती मनाक़िब रज़ा हशमती,मौलाना हंजला रज़ा ने किया। रबीउल नूर ग्राउंड में मुफ्ती मोहम्मद फ़ारान रजा खान हशमती ने आये हुये जन समूह को संबोधित किया।और मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खान हशमती की दुआ पर समापन हुआ। रबीउल नूर ग्राउंड गूमा फातमा जोत से मरकजी जुलूस के साथ सारी अंजुमनऐं सादुल्लानगर मेन मार्केट से होते हुए दरगाह शहीदे मिल्लत हजरत बाबा अब्दुल कुद्दूस शाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में हाथों में झंडे लेकर पैदल चलते हुए हाजिरी दिया,वहां से निकलने के बाद थाना सादुल्लानगर बस अड्डा तिराहा मुबारक मोड़ चौराहे पर पहुंचा। जहां पर अंजुम गुलामने गौस कमेटी के सदर अनीस अहमद कादरी,वाजिद अली.अंजुमन रजाए हुसैन कमेटी ऐदहा,मिलाद कमेटी, क़मर पुर,अंजुमन अलाउद्दीन पुर, जुलूस कमेटी महमूद पुर,जुलूस कमेटी अहरौला,की तरफ से जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस मे भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।