गणेश प्रतिमा का विसर्जन कुवानों नदी के बलुआ घाट पर गाजे बाजे के साथ किया गया
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 44;
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गणेश स्तुति व गुणगान से गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया
रेहरा बाजार,उतरौला। तहसील उतरौला के अंतर्गत क्षेत्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश स्तुति व गुणगान से गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय कुवानों नदी के बलुआ घाट पर वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया। बालेंगंज मंदिर पर गणेश उत्सव की धूम 27 अगस्त को शुभारंभ हो गया था। क्षेत्र में अनेक स्थानों पर लगातार धार्मिक कार्यक्रम तेजी से चल रहे थे। अनुष्ठान के साथ गणेश महाराज की प्रतिमाओं की स्थापना कराई गई थी। श्रद्धालुओं ने मूर्ति स्थापना के साथ ही भजन-कीर्तन शुरू कर दिए थे।आयोजक मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि विध्नहर्ता गणेश महाराज के आर्शीवाद से कार्यक्रम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही थी।भजन-कीर्तन का कार्य भी रोज सुबह-शाम चल रहा था। उन्होने बताया कि स्थापित प्रतिमाओं का विधि विधान से पवित्र कुवानो नदी बलुआ घाट पर ले जाया गया जहां इनका विसर्जन किया गया।वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया। इस अवसर पर धर्म प्रकाश चौहान पूर्व प्रधान बुधीपुर की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से व गाजे बाजे के साथ एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह मय पुलिस बल की मौजूदगी में गणेश प्रतिमा विसर्जन कुवानों नदी बलुआ घाट पर कराया गया।श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए एवं एक दुसरे को गुलाल ,अबीर लगाते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस मौके पर लल्लू प्रधान पकड़ी भुवारि,राज कुमार चौहान , बच्चा राम मौर्य, राहुल सोनी समेत काफी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।