Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कूटरचित दस्तावेज व चोरी के 70 मोबाइल के साथ दो शातिर गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – स्कन्द दास अयोध्या धाम

कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, कार, फर्जी आधार कार्ड व नकदी बरामद

अयोध्या।शासन के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 चोरी के मोबाइल फोन, 4 स्मार्ट वॉच, 3 एयरड्रॉप डिवाइस, 6230 रुपये नकद, फर्जी आधार कार्ड, एक टाटा पंच कार (नं. DL3CDA3585) तथा एक कैरट बरामद किया है।गिरफ्तारी बूथ नंबर-04 से पहले सर्विस लेन पर की गई, जहां दोनों अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने मोबाइल चोरी कर फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए उन्हें बेचने की योजना कबूल की।गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक मणि त्रिपाठी पुत्र बिजय कुमार, निवासी दरियापुर, थाना छपिया, जनपद गोण्डा, हाल पता: 148 पीर मोहल्ला, अली गांव, सरिता विहार, दक्षिणी दिल्ली,आकाश वर्मा पुत्र अमरेश, निवासी अन्धका, थाना जैतपुर, जनपद बाराबंकी।अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली अयोध्या में मु.अ.सं. 551/25, धारा 319(2)/336(3)/338/340(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभिषेक मणि त्रिपाठी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना चिनहट, लखनऊ में मु.अ.स. 475/2025, धारा 316(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।संयुक्त पुलिस टीम रही सक्रिय।इस कार्रवाई में थाना कोतवाली अयोध्या, स्वाट व सर्विलांस टीम के कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व स्वाट प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.